PM Svanidhi Yojana: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 50,000 का छोटा लोन, सिर्फ इन्हें मिलेगा

भारत सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया है जिसके तहत वे लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है या फिर अपने पहले से चल रहे व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है। छोटे कारोबारियों और रेहड़ी पटरी वालों के लिए यह योजना एक वरदान की तरह काम कर रही है।

वर्ष 2020 में भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को शुरू किया गया था। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये तक का लोन नागरिक ले सकते है। जो सड़क के किनारे दूकान किये हुए है वे आसानी से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन अगर आपको आवेदन करने के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते है।

PM Svanidhi Yojana 2024

भारत सरकार नागरिकों को व्यवसाय शुरू करने के लिए और उसके आगे बढाने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की योजना लेकर आ रही है। सरकार का इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अधिक से अधिक रोजगार देना है ताकि वे अन्य लोगों को भी रोजगार दे सके। ऐसे नागरिक जो रेहडी पटरी वाले है, जिन्होंने सड़क के किनारे अपनी दुकाने कर रखी है , वे अपना कारोबार आगे बढाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50 हजार रूपये तक का लोन ले सकते है।

इन नागरिकों को पहले पैसा की कमी होने की वजह से आगे बढ़ने में दिक्कते आ रही थी। लेकिन सरकार की यह योजना इनके लिए बहुत फायदे मंद है। यह लोन इनको बहुत कम ब्याज दर के साथ दिया जायेगा ताकि वे आसानी से इसे बैंक को लौटा सके। आप किसी भी बैंक में जाकर पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन ले सकते है।

पीएम स्वनिधि योजना के लाभ

इस योजना का सबसे बड़ा लाभ रेहड़ी पटरी वाले नागरिकों को मिलेगा जो अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी की वजह से कर नहीं पाते है। इस प्रकार से लोग इस योजना के तहत आसानी से लोन ले सकते है। भारत सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

लोगों की सुविधा के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है ताकि नागरिक अधिक से अधिक पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी ले सके। अब तक हजारों लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लिया है और अपने कारोबार का विस्तार किया है। अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटी नहीं देनी होती है।

पीएम स्वनिधि योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिये।
  • रेहड़ी पटरी वाले नागरिक।
  • जिन्होंने अपनी दुकाने सड़क के किनारे बनाई हुई है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जिसके पास छोटी दूकान या रेहड़ी है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

पीएम स्वनिधि योजना के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • पहचान प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम स्वनिधि पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको लोन के कई प्रकार दिखाई देंगे जैसे की 10 हजार या 50 हजार आदि।
  • उसके बाद आपको प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा।
  • आपको इस पेज पर फॉर्म डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देगा आपको यह फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसको भरना होगा।
  • फिर जरुरी डॉक्यूमेंट आपको इसके साथ अटेच करना है और इसे अपने बैंक में जाकर जमा करना होगा जहाँ से आप लोन लेना चाहते है।
  • आप सीधे बैंक में जाकर भी पीएम स्वनिधि योजना के लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

पीएम स्वनिधि योजना रेहड़ी पटरी वाले लोगों के लिए एक बहुत अच्छी योजना है जिसके तहत आसानी से लोन लिया जा सकता है और अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। इस आर्टिकल में हमने आपको आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। अन्य जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

whatsapp group join