Jal Jeevan Mission Yojana: जल जीवन मिशन योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Jal Jeevan Mission Yojana 2024: भारत सरकार ने नागरिकों के हित के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजना चला रखी है जिनमे से एक जिल जीवन मिशन योजना भी है। हमारे देश में आज भी ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ पर पानी की कमी है और किसी वजह से पिने का पानी नहीं पहुंच पाता है।

भारत सरकार ने इन लोगों की परेशानी को समझते हुए इस मिशन को शुरू किया है जिसके तहत सरकार घर घर तक पानी का कनेक्शन पहुंचाएगी। इससे देश के लोगों की पानी की समस्या दूर होगी। जिन नगरिकों को नहीं पता है की जल जीवन मिशन योजना क्या है वे इस आर्टिकल के माध्यम से इसे समझ सकते है।

Jal Jeevan Mission Yojana

भारत में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र ऐसे है जहाँ पर पानी की पहुँच नहीं है। सरकार का इस मिशन के तहत 2024 तक देश के हर ग्रामीण क्षेत्र के घर में पानी का कनेक्शन पहुँचाना है ताकि लोगो को पानी को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस मिशन के तहत घर घर तक घरेलु पानी कनेक्शन पहुँचाना उद्देश्य है।

अब तक देश के करोड़ों परिवारों को जल जीवन मिशन योजना का लाभ मिल चूका है। भारत सरकार के द्वारा इस मिशन का पोर्टल भी शुरू किया है जिसकी मदद से आप इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी ले सकते है। देश के जिन इलाकों में पानी की कमी है उनके लिए यह योजना एक वरदान से कम नहीं है।

जल जीवन मिशन योजना का लाभ

देश के जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी है वहां पर पानी की व्यवस्था सही तरीके से की जाएगी। इस मिशन के तहत ग्रे वाटर मेनेजमेंट, वर्षा के जल का संचय किया जायेगा और उसका फिर से उपयोग किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा के जल का संचय करने के लिए बड़े बड़े टाँके बने हुए होते है जिनकी मदद से पानी को स्टोर किया जाता है और उसके बाद उसका फिर से उपयोग किया जाता है।

सरकार इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर घर घर लोगों को को पानी की बचत के लिए जानकारी प्रदान करेगी और उनको शिक्षा देगी की पानी की किस प्रकार से हमें सरंक्षण करना है।

जल जीवन मिशन का उद्देश्य

हम सब जानते है दोस्तों की जल ही जीवन है। अगर जल नहीं तो कुछ भी नहीं है। देश के जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की पहुँच नहीं है पानी की व्यवस्था नहीं है वहाँ पर सरकार पानी के जल कनेक्शन प्रदान करेगी। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप से जल की आपूर्ति करेगी।

इस मिशन को हर घर जल योजना भी कहते है क्यूंकि इस योजना के तहत घर घर पानी कनेक्शन प्रदान किया जायेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत अंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वास्थय केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवनों आदि जगहों पर फ्री में कनेक्शन प्रदान किया जायेगा।

जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट (jaljeevanmission.gov.in) पर आना होगा।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद आप न्यू वेबसाइट पर रेडिरेक्ट हो जायेंगे।
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इंडिविजुअल/ओर्गनाइजेशन सेल्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  • आपको फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

सम्पर्क करें

अगर आपको जल जीवन मिशन योजना के तहत और अधिक जानकारी लेनी है तो आप सम्बन्धित विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है। इसके लिए आपको इस मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा। वेबसाइट पर आने के बाद आपको कांटेक्ट अस के सेक्शन में जल जीवन मिशन के आप्शन पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी हेल्पलाइन नंबर की सूचि आ जाएगी। आपको जिस नंबर पर सम्पर्क करना है उस पर क्लिक करके सम्पर्क कर सकते है।

भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हमने विस्तार से जानी है। देश के वे ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पर पानी नहीं है उनके लिए यह योजना एक वरदान से कम नहीं है। यदि आपको इस मिशन के तहत अन्य जानकारी लेनी है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

Join WhatsApp

whatsapp group join