समय समय पर निर्वाचन आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट जारी की जाती है। अगर आपके गाँव या शहर में चुनाव है तो आप इन वोटर सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है। इस सूचि में केवल उन्ही लोगों के नाम होते है जो वोट करने के लिए पात्र होते है। यदि आपका नाम इस सूचि में है तो आप आने वाले चुनाव में वोट कर सकते है।
प्रतेक राज्य की अपनी अपनी निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट होती है जिन पर यह सूचि अपलोड की जाती है। लेकिन आप भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर जाकर भी इसे चेक कर सकते है। जिनको नहीं पता है की किस प्रकार से वोटर लिस्ट को चेक किया जाता है वे इस आर्टिकल में प्रोसेस को चेक कर सकते है।
Voter List 2024
अगर आपने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप इस कार्ड के लिए पात्र है तो विभाग के द्वारा आपका नाम सूचि में जोड़ दिया जायेगा। उसके बाद कभी भी आप अपना नाम सूचि में चेक कर सकते है। अगर आप न्यू वोटर धारक है तो आपको यह कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जारी कर दिया जायेगा।
जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है वे चुनाव में अपना वोट कर सकते है। वोट करने से पहले आपका नाम वोटर लिस्ट में होना जरुरी है तभी आप वोट कर सकते है। चुनाव से थोड़े दिन पहले निर्वाचन विभाग के द्वारा यह वोटर सूचि जारी की जाती है जिसे आप अपने मोबाइल फोन से भी चेक कर सकते है।
वोटर लिस्ट चेक कैसे करें?
वोटर सूचि को चेक करना बहुत आसान है, इसके लिए बस आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना जरुरी है जिसकी मदद से आप चेक कर सकते है:
- लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट (voters.eci.gov.in) पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको सर्च इन एलेक्ट्रोल रोल का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद न्यू पेज आपके सामने ओपन होगा।
- अगले पेज पर आपको सूचि को देखने के कई आप्शन दिखाई देंगे जैसे की ईपीआईसी के माध्यम से, विवरण के माध्यम से या मोबाइल नंबर की मदद से।
- आपको इनमे से कोई एक आप्शन को सेलेक्ट करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने पूरी सूचि ओपन हो जाएगी।
- आप इस सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है।
ई-केवाईसी अपडेट करने के बाद आयेंगे 2000 रूपये, जल्दी करें
अपने राज्य की वेबसाइट से वोटर सूचि कैसे देखें?
प्रतेक राज्य की निर्वाचन आयोग की वेबसाइट है। अगर आप चाहे तो आप अपने राज्य की निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी वोटर लिस्ट को चेक कर सकते है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको मतदाता सूचि-2024 का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना जिला, ब्लॉक आदि को सेलेक्ट करना है।
- फिर आपको अपनी विधानसभा को सेलेक्ट करना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने वोटर सूचि ओपन हो जाएगी जिसमे आपकी फोटो भी होगी।
- आपको इस सूचि में अपना नाम चेक करना है।
- यदि आपका नाम इस सूचि में आ जाता है तो आप वोट करने के लिए पात्र हो जाते है।
- इस प्रकार से आप अपने गाँव में किसी भी व्यक्ति का नाम सूचि में चेक कर सकते है।
इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके आप अपने गाँव में किसी भी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते है। अगर आपको वोटर कार्ड की लिस्ट को चेक करने में कोई परेशानी आती है तो निर्वाचन आयोग के द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये है जिन पर कॉल करके भी आप हेल्प ले सकते है।