प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने जन्म दिन यानी की 17 सितम्बर को ओडिशा में एक नई योजना का सुभारम्भ किया है जिसका नाम सुभद्रा योजना है। इस योजना के तहत सरकार ओडिशा की महिलाओं को 10-10 हजार रूपये की मदद देगी। यह राशी सीधे उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाएगी।
महिलाओं को दी जाने वाली यह राशी दो दो किस्तों में दी जाएगी यानी की एक वर्ष में कुल दो क़िस्त 5000-5000 रूपये की आएगी। लाभार्थी महिला को आने वाले 5 वर्ष तक इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार ने सुभद्रा योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू कर दिया है जिसके माध्यम से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
Subhadra Yojana 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने जन्म दिन पर इस योजना का सुभारम्भ किया है। सुभद्रा योजना के तहत सरकार 55,825 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है। इस योजना के तहत मिलने वाले 10,000 रूपये महिला को आगामी 5 वर्ष तक मिलेगा यानी की 5 वर्ष में महिला को 50,000 रूपये तक की वित्तीय मदद मिलेगी। 2029 तक पात्र महिला को सुभद्रा योजना का लाभ मिलता रहेगा।
ओडिशा में महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना किसी वरदान से कम नहीं है। महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए सरकार का यह एक सराहनीय कदम है। 17 सितम्बर को सुभद्रा योजना की पहली क़िस्त महिलाओं के बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाएगी। आप इस योजना के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर सूचि को आसानी से चेक कर सकते है।
सुभद्रा योजना के लाभ
इस योजना से ओडिशा की महिलाएं सशक्त बनेगी, उनको पैसो के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार 10 हजार रूपये की वित्तीय मदद उनको देगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की समाज में अधिक से अधिक भागीदारी करना है। पिछले चुनावों में ओडिशा की महिलाओं ने पीएम मोदी सरकार को जितने में काफी सराहनीय सहयोग किया था जिसकी वजह से उनकी सरकार बन पाई।
महिलाओं के सहयोग को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने अपने जन्म दिन पर महिलाओं को यह तोहफा दिया है और यह तोहफा महिलाओं को अगले 5 वर्ष तक मिलता रहेगा। सरकार यह राशी डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाते में ट्रान्सफर करेगी ताकि बिचोलिये इस योजना का दुरूपयोग ना कर पाए।
सुभद्रा योजना के लिए पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन पात्रता को पूरा करना होगा:
- इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगा।
- आवेदक ओडिशा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आयकर दाता महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
सुभद्रा योजना के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण
- आय प्रमाण
- आयु प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
सुभद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम मोदी सरकार के द्वारा इस योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू कर दिया है। आप इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीक जन सेवा केंद्र पर जाकर या अपने ब्लॉक, ग्राम पंचायत या आंगन बाड़ी केंद्र पर जाकर कर सकते है:
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले सुभद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको इस योजना की जानकारी मिलेगी जो आप पढ़ सकते है।
- आवेदन करने के लिए आपको अप्लाई नाउं के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको मांगी गई पूरी जानकारी भरनी होगी।
- जरुरी डॉक्यूमेंट आपको इस फॉर्म के साथ अटेच करना है और इसे सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा।
- योजना से जुड़े अधिकारी आपके फॉर्म का सत्यापन करेंगे और अगर पात्र होते है तो आपका फॉर्म अप्रूवल कर दिया जायेगा और आपके खाते में 10 हजार रूपये की क़िस्त आती जाएगी।
ओडिशा की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना किसी वरदान से कम नहीं है। महिलाओं को वित्तीय मदद के रूप में एक अच्छी राशी मिलेगी। आप अपने नजदीकी अंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर या ब्लॉक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और फॉर्म भरकर इसे जन सेवा केंद्र पर जाकर जमा करवा सकते है जहाँ पर आपके आवेदन को ऑनलाइन कर दिया जायेया। अधिक जानकारी के लिए आप सुभद्रा योजना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।