देश के परम्परागत कारीगरों के लिए भारत सरकार ने एक बहुत अच्छी योजना चलाई है जिसका नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना है। भारत सरकार ने इस योजना के तहत स्टेटस को ऑनलाइन जारी कर दिया है। जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिलना है वे ऑनलाइन स्टेटस के माध्यम से चेक कर सकते है की उनको 15,000 रूपये मिलेगा या फिर नहीं मिलेगा।
सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर पीएम विश्वकर्मा योजना का स्टेटस जारी कर दिया है जिसे कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे चेक कर सकता है। इस आर्टिकल में स्टेटस चेक करने की पूरी जानकारी को बताया गया है जिसे आप फॉलो करके अपने खाते में स्टेटस पता कर सकते है।
PM Vishwakarma Yojana Status check
जैसा की हम जानते है की भारत सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को देश के परम्परागत कारीगरों के लिए शुरू किया है यानी की वे सभी कारीगर जो बढई, लोहार, नाव बनाने का काम, टोकरी बनाने का काम आदि करते है वे इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के तहत सरकार टूलकिट खरीदने के लिए 15,000 रूपये की मदद से लाभार्थी को देती है। यह राशी आपके अकाउंट में आई है या फिर नहीं आई है इसे ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
इसके अलावा सरकार इस योजना एक तहत प्रशिक्षण भी देती है और 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रशिक्षण में भी दिए जायेंगे। आप इन 500 रूपये का स्टेटस भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते है। इस योजना के तहत दी जाने वाली वाली यह राशी सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रान्सफर की जाती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस चेक के लाभ
स्टेटस चेक करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है की आप पता कर सकते है की आपके खाते में पैसा आया है या फिर नहीं आया है। सरकार विश्वकर्मा योजना के तहत स्टेटस को ऑनलाइन जारी करती रहती है। बहुत लोगो के साथ एसा होता है की वे इस योजना में आवेदन करने के लिए फॉर्म तो भर देते है लेकिन उनक पता नहीं मिलता है। इसकी जानकारी भी आप स्टेटस से पता कर सकते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते है। अगर आप खुद से चेक नहीं करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेण्टर पर जाकर भी चेक करवा सकते है। आम लोगों के लिए यह समय बचने वाली प्रोसेस है क्यूंकि वे ऑनलाइन स्टेटस को पता कर सकते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस चेक का उद्देश्य
सरकार का इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को वित्तीय मदद प्रदान करना है। सरकार चाहती है की सही नागरिकों को इस योजना का लाभ मिल सके। इस विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार 3 लाख रूपये तक का लोन बहुत कम ब्याज दर पर देती है। जो नागरिक अपना स्टेटस पता करते है वे वहां से यह भी पता कर सकते है की वे इस लोन के लिए पात्र है या फिर नहीं है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है और अपना स्टेटस पता कर सकता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का स्टेटस चेक कैसे करें?
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर आना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- लॉग इन में आपको एप्लिकेंट/लाभार्थी लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और केप्चा कोड वेरीफाई करना है।
- सफलतापूर्वक लॉग इन होने के बाद आपके सामने स्टेटस को चेक करने का आप्शन दिखाई देगा।
- आपको उस पर क्लिक करना है और अपने आधार कार्ड या मोबाइल नंबर को दर्ज करना है और चेक स्टेटस पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने आपका पूरा स्टेटस आ जायेगा।
- आप पता कर सकते है की आपको 15000 रूपये मिलेंगे या नहीं।
स्टेटस को चेक करना बहुत आसान है दोस्तों। आपको इसके लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के ऑफिसियल पोर्टल को विजिट करना है। इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप स्टेटस को चेक करने के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आपको इस योजना का स्टेटस चेक करने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है, ये हेल्पलाइन नंबर आपको ऑफिसियल पोर्टल पर मिल जायेंगे।