PM Jan Dhan Yojana 2024: सरकार का जीरो बैलेंस खाता, मिलेंगे कई लाभ

भारत सरकार ने देश के लोगों की मदद करने के लिए और उनको कई प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजना चला रखी है जिनमे से प्रधानमंत्री जन धन योजना एक है। इस योजना के तहत नागरिकों का जीरो बैलेंस खाता खोला जाता है। वर्ष 2014 में इस योजना को शुरू किया गया था। देश का कोई भी नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में ऐसे बहुत से नागरिक थे जिन्हें बैंकिंग सेवाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जो बैंक में जाने से भी घबराते थे लेकिन भारत सरकार की पीएम जन धन योजना ने सभी नागरिको को बैंकिंग सेवाओं के साथ जोड़ा है। अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किआ है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर आवेदन कर सकते है।

PM Jan Dhan Yojana 2024

जैसा की हम जानते है की आजकल किसी भी बैंक में कोई भी खाता हम खुलवाते है तो उसमे एक न्यूनतम राशी हमे रखनी होती है। लेकिन पीएम जन धन योजना में एसा नहीं है। इस योजना के तहत जीरो बैलेंस खाता आपका खोला जाता है। इस योजना में आपको कई अन्य लाभ भी मिलते है जैसे की 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बिमा कवर, ओवर ड्राफ्ट की सुविधा, 30,000 रूपये तक का दुर्घटना बिमा नॉमिनी के लिए अदि।

देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री जन धन योजना के साथ जुड़ सकता है। योजना के तहत दिया जाने वाला कोई भी लाभ लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रान्सफर किया जाता है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर लाभार्थी को डेबिट कार्ड जैसी सुविधा भी प्रदान की जाती है।

पीएम जन धन योजना का उद्देश्य

इस योजना के शुरू होने से पहले ऐसे बहुत से नागरिक थे जिनके पास बैंकिंग सेवा जैसा कुछ भी नहीं था और वे ना ही कभी बैंक में गए थे जिसकी वजह से उनको कई प्रकार की परेशानी का सामना भी करना पड़ता था। इसलिए भारत सरकार ने इन लोगों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस लोगों के पास पैसा ना होने की वजह से वे अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस भी नहीं रख सकते थे इसलिए इस योजना के तहत खोला जाने वाला खाता जीरो बैलेंस का होता है।

यानि की जन धन खाते में आपको कोई न्यूनतम राशी नहीं रखनी होती है। इसलिए हर कोई व्यक्ति जो इस योजना के लिए पात्र है वह जन धन योजना में खाता खुलवा सकता है और लाभ ले सकता है। महिला और पुरुष दोनों इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

पीएम जन धन योजना के लाभ

इस योजना के लाभ कई प्रकार के है। सबसे बड़ा लाभ यह है की जिन लोगों को बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी नहीं थी अब वे भी बैंक में अपना खाता खुलवाकर बैंक की सेवाओं का लाभ ले सकते है। जन धन योजना में लाभार्थी को दुर्घटना बिमा, क्रेडिट कार्ड, ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा भी दी जाती है। इस अकाउंट को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन ओपन करवाया जा सकता है।

जिन नागरिकों को नहीं पता है की किस प्रकार से जन धन खाता खुलवाया जाता है वे अपने नजदीकी कोमन सर्विस सेण्टर पर जाकर या फिर बैंक में जाकर भी जानकारी ले सकते है। इस खाते में आपको जमा राशी पर ब्याज भी मिलता है।

पीएम जन धन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास बैंक खाता हो जो आधार से लिंक होना चाहिए।
  • महिला और पुरुष दोनों इस योजना के लिए पात्र है।
  • आपके पास जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

पीएम जन धन योजना के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान प्रमाण
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • राशन कार्ड

2 लाख रूपये का जीवन बिमा, सिर्फ इन्हें मिलेगा

पीएम जन धन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • जन धन खाता खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले इसका फॉर्म लेना होगा जो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है या फिर बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
  • फॉर्म लेने के बाद आपको इसको भरना होगा और जरुरी विवरण आपको इसमें दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको जरुरी डॉक्यूमेंट आपको इसके साथ अटेच करना होगा।
  • इसके बाद इसे बैंक में जमा करवा देना है जहाँ पर आप अपना जन धन खाता खुलवाना चाहते है।
  • बैंक के कर्मचारी आपका खाता खोल देंगे और आपको लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

पीएम जन धन योजना एक बहुत उपयोगी योजना है जिसका लाभ हर उस व्यक्ति को लेना चाहिए जिसने अभी तक बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ नहीं लिया है। भारत सरकार की यह योजना है जिसकी वजह से आपको कई प्रकार के अन्य लाभ भी इसके साथ मिलते है। आप बैंक में जाकर भी इस योजना के बारे में अन्य जानकारी ले सकते है।

FAQs

प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ कोन ले सकता है?

इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है।

क्या जन धन खाते में न्यूनतम बैलेंस रखना होता है?

नहीं, इस योजना के तहत आपको जीरो बैलेंस खोलकर दिया जाता है जिसमे आपको कोई न्यूनतम राशी नहीं रखनी होती है।

जन धन खाता कैसे खुलवा सकते है?

आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर यह खाता खुलवा सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

whatsapp group join