प्रदेश की बालिकाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुसखबरी आ रही है। सरकार ने कालीबाई स्कूटी योजना 2024-25 के लिए आवेदन शुरू कर दिए है। जो बालिका इस योजना के लिए पात्र है वह ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है। सरकार प्रतिवर्ष इस योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को फ्री में स्कूटी प्रदान करती है।
इस योजना का लाभ केवल उन्ही बालिकाओं को दिया जायेगा जो कक्षा 12 में अच्छे अंको से उतीर्ण होती है। स्कूल के द्वारा आपका आवेदन कर दिया जाता है लेकिन अगर नहीं किया जाता है तो आप खुद से भी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है जिसकी पूरी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में दी गई हैं।
Kali Bai Scooty Yojana 2024
प्रदेश की बालिकाओं के लिए कालीबाई स्कूटी योजना एक बहुत फायदेमंद योजना है। इस योजना के तहत सरकार कक्षा 12वीं में पढाई करने वाली बालिका को फ्री में स्कूटी प्रदान करती है। यह स्कूटी हर वर्ष बालिकाओं को दी जाती है। आरबीएससी और सीबीएससी दोनों बोर्ड की बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का का नियमित विधार्थी होना जरुरी है।
सरकार के द्वारा हर वर्ष 30 हजार से अधिक स्कूटी इस योजना के तहत प्रदान की जाती है। आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल की मदद से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। राज्य की प्रतेक जाती धर्म की बालिका इस योजना के लिए पात्र है। इस योजना के तहत सरकार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी भी बालिकाओं को ऑफर कर रही है।
कालीबाई स्कूटी योजना का उद्देश्य
प्रदेश की गरीब बालिकाओं के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है क्यूंकि बहुत से बालिकाओं का घर स्कूल से दूर है जिस वजह से उनको स्कूल आने में काफी समय लगता है। बहुत सी बालिकाएं गरीब परिवार से आती है जिसकी वजह से वे स्कूटी खरीद नहीं पाती है। लेकिन सरकार की इस योजना के साथ जुड़कर वे फ्री में स्कूटी प्राप्त कर सकती है।
बालिकाओं को अब स्कूल जाने में भी कम समय लगेगा। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की मदद करना है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र की बालिकाएं बढ़चढ़कर इस योजना में भाग ले रही है।
कालीबाई स्कूटी योजना के लाभ
इस योजना के तहत सरकार फ्री में बालिकाओं को स्कूटी प्रदान करती है। आरबीएससी में पढाई करने वाली बालिका जिसके कक्षा 12 में 65% है और सीबीएससी में कक्षा 12 में 75% जिस बालिका के आये है उनको फ्री में स्कूटी दी जाती है। जो बालिका माध्यम परिवार से या गरीब परिवार है जो स्कूटी खरीदने में असमर्थ है वह अब फ्री में अपनी पढाई के दम पर सरकार से स्कूटी ले सकेगी।
बालिकाओं को इन स्कूटी के लिए कोई पैसा नहीं देना होता है। अगर किसी बालिका को कक्षा 10 में स्कूटी मिली है तो कक्षा 12 में अच्छे अंक आने पर उसे 40,000 रूपये की वित्तीय मदद सरकार के द्वारा दी जायेगी। इसके अलावा सरकार मोबाइल, टेबलेट जैसी सुविधा भी बालिकाओं को देती है।
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए बालिकाएं पात्र है।
- कक्षा 12 में बालिका के 65% (आरबीएससी) और 75% (सीबीएससी) अंक होने चाहिए।
- सभी वर्ग की बालिकाएं पात्र है।
- बालिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए।
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- जन आधार कार्ड
- आय प्रमाण
- निवास प्रमाण
- पहचान प्रमाण
- कॉलेज फीस की रशीद
- जाती प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 की मार्कशीट
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन राजस्थान एसएसओ पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना है।
- अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आप सीधे लॉग इन कर सकते है।
- लॉग इन होने के बाद आपको कालीबाई योजना का लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना है।
- कालीबाई योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट आपको सबमिट करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार से आपका कालीबाई योजना के लिए आवेदन हो जायेगा।
- अगर आप पात्र पाए जाते है तो आपका नाम कालीबाई योजना की लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा जिसके बाद आप स्कूटी प्राप्त कर सकते है।