Abua Awas Yojana 2024: अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन शुरू, ये कर सकते हैं अप्लाई

Abua Awas Yojana 2024: यह योजना झारखंड सरकार के द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए शुरू की गई है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। झारखण्ड सरकार अबुआ आवास योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवार के लोगों को पक्का घर प्रदान करेगी।

ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है उनको तीन कमरों वाला पक्का घर सरकार के द्वारा प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत सरकार 2,00,000 रूपये तक की वित्तीय मदद लाभार्थी को देगी। यदि आपने अभी तक अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस आर्टिकल की मदद से इस योजना में आवेदन कर सकते है।

Abua Awas Yojana 2024

प्रदेश में ऐसे अनेक परिवार है जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है। जिन लोगों के पास घर नहीं है और जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है ऐसे लोगों को इस योजना के तहत घर उपलब्ध करवाया जाता है। अबुआ आवास योजना के तहत 2 लाख रूपये तक की राशी लाभार्थी को दी जाएगी और उन्हें पक्का घर दिया जायेगा।

ग्रामीण क्षेत्र में जो लोग पीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए थे उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा। सरकार का उद्देश्य 2026 तक सभी बेघर लोगों को पक्का घर उपलब्ध करवाना है। सरकार निरंतर इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए काम कर रही है। सरकार ने इस योजना के तहत 15 हजार करोड़ रूपये का बजट रखा है।

अबुआ आवास योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों को पक्का घर प्रदान करना है। कच्चा घर होने की वजह से बारिश में मौषम में उनके घर नष्ट हो जाते है। यह योजना गरीब लोग और जीर्ण शीर्ण घर वाले लोगों के लिए एक वरदान की तरह है। इस योजना में आवेदन करने के लिए भी सरकार जगह जगह पर कैम्प का आयोजन करेगी ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

अबुआ आवास योजना का लाभ

जो गरीब घर के नागरिक है उनके पास पक्का घर नहीं होने की वजह से उनको घर से बाहर रखना पड़ता है जिसकी वजह से उनको कई प्रकार की परेशानियो का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौषम में और आंधी तूफ़ान के मौषम में उनको बहुत तकलीफे होती है। इसलिए सरकार ने उनको पक्का घर देने के लिए अबुआ आवास योजना को शुरू किया है।

इस योजना से लाभार्थी को तीन कमरों वाला घर मिल पायेगा जिसमे वह आसानी से रह सकता है। अगर आप भी एक वंचित परिवार से जिनको लाभ नहीं मिला है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। सरकार 2026 तक सभी को पक्का घर प्रदान करेगी। झारखंड सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है जिसकी मदद से आप योजना के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है।

अबुआ आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • गरीब परिवार के नागरिक पात्र हैं।
  • जिनको पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वे पात्र है।
  • जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले नागरिक।
  • जो कच्चे घरों में रहते है।

अबुआ आवास योजना के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक अकाउंट

अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने की सुविधा आपके पंचायत में हो सकती है या फिर सरकार जगह जगह प्रदेश में कैम्प का आयोजन करेगी जिनमे जाकर आप फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप अपने जन सेवा केंद्र पर जाकर भी फॉर्म भर सकते है। आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो कर सकते है:

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पंचायत में या ब्लॉक में जाना होगा।
  • वहां पर जाकर आपको इस अबुआ आवास योजना का फॉर्म लेना होगा।
  • आपको फॉर्म को वेरीफाई करने के बाद उसको भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके उसे वहीँ पर जमा करवा देना है।
  • इसके बाद सरकारी अधिकारी आपके फॉर्म का सत्यापन करेंगे और अगर आप इसके लिए पात्र है तो आपको इसके लिए पात्र घोषित कर दिया जायेगा।
  • फिर आपके बैंक खाते में पैसा आना शुरू हो जायेगा और आपको पक्का घर मिल जायेगा।

झारखण्ड के नागरिकों के लिए अबुआ आवास योजना एक वरदान से कम है। गरीब लोगों को इस योजना से पक्का घर मिल पायेगा। अब गरीब लोगों को घर से बाहर नहीं रहना पड़ेगा उनके पास भी पक्का घर होगा। आप अपनी पंचायत में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप अबुआ आवास योजना के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

whatsapp group join