Mukhyamantri Free Coaching Yojana: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग योजना शुरू, सरकार देगी फीस

प्रदेश के विधार्थियों की वित्तीय मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने फ्री कोचिंग योजना को शुरू किया है जिसका नाम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024-25 भी है। इस योजना को उन विधार्थियों के लिए शुरू किया गया है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस योजना का लाभ आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए ले सकते है।

सरकार के द्वारा 75,000 रूपये तक की वित्तीय राशी छात्रों को उपलब्ध करवाई जाएगी। यह राशी कोर्स के आधार पर अलग अलग प्रकार से है। सरकार के द्वारा ऑफिसियल पोर्टल भी शुरू किया गया है जिसके माध्यम से आप फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना में आवेदन करने के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।

Mukhyamantri Free Coaching Yojana

राजस्थान सरकार विधार्थियों की मदद करने के लिए समय समय पर कई प्रकार की योजना लेकर आ रही है। प्रदेश के गरीब परिवार के विधार्थी जो अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग आदि की श्रेणी में आते है उनके लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को शुरू किआ गया है। इस योजना के तहत सरकार विधार्थियों को फ्री में कोचिंग प्रदान करेगी।

इस योजना में कई प्रकार के कोर्स जोड़े गए है जिनके तहत आप आसानी से फ्री में कोचिंग ले सकते है। विधार्थी को कोचिंग करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होता है। इसके अलावा सरकार लाभार्थी छात्र के रहने, खाने, फीस आदि का भी खर्च उठाएगी। आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल की मदद से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना के लाभ

ऐसे विधार्थी जो गरीब घर से है जो पैसो की कमी की वजह से अपने आगे की पढाई को जारी नहीं रख पाते है उनके लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। सरकार लाभार्थी विधार्थी को 40,000 रूपये की अलग से वित्तीय मदद भी देगी। गरीब परिवार का विधार्थी इस योजना में आवेदन करके अपने आगे की पढाई को जारी रख सकता है। आप किसी भी प्रकार के कोर्स को करने के लिए इस योजना में आवेदन कर सकते है।

इस योजना का लाभ आपको दो वर्ष तक मिलता रहेगा। विधार्थी को रहने के लिए भी अपनी जेब से खर्च नहीं उठाना पड़ेगा वह भी सरकार उसको देगी। जो विधार्थी पढने में अच्छे है उनको इस योजना के तहत विशेष लाभ दिया जायेगा। इस योजना से जुड़कर विधार्थी आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे और अपना भविष्य बना सकेंगे।

मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • विधार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये तक होनी चाहिए।
  • अनुसचित जाती, अनुसूचित जन जाती, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के विधार्थी पात्र है।
  • परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपके पास पात्रता का होना जरुरी है।

मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • जाती प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • शिक्षा का प्रमाण
  • जन आधार कार्ड

मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आपको खुद से आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर भी आवेदन करवा सकते है। ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार से किया जा सकता है:

  • सबसे पहले आपको राजस्थान एसएसओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना है।
  • अगर आपका अकाउंट इस पोर्टल पर नहीं बना हुआ है तो आपको पहले अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद लॉग इन कर सकते है।
  • पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आपको एसजेई के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको अनुप्रति कोचिंग योजना का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने इस योजना का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • आपको फॉर्म को भरना है और जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपका आवेदन हो जायेगा।

छात्रों को मिलेगी 75,000 रूपये की छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना का स्टेटस चेक कैसे करें?

  • आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन ही अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते है।
  • इसके लिए आपको एसएसओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • उसके बाद लॉग इन करना होगा।
  • फिर आपको अनुप्रति कोचिंग योजना के सेक्शन में जाना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपना स्टेटस चेक कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

whatsapp group join